पाली,, सर्वोदय नगर स्थित रवाना राजपूत सभा भवन में शहर की समस्त इकाईयो की एक मीटिंग रखी गई । रवाना राजपूत समाज के संरक्षक मूल सिंह भाटी ने बताया कि
मीटिंग में पाली शहर की 19 इकाइयों ने भाग लिया। समाज के बैठक में उपस्थित इकाई अध्यक्षों एवम समाज बंधुओं ने आगमी जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही मेजर दलपत सिंह मूर्ति एवम समाज भवन के जीणोद्धार के भामाशाहों के लिये एक जिलास्तरीय सम्मान समरोह का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसी बैठक में सभी इकाई अध्यक्षों ने सर्व सहमति से रतनसिंह झाला को शहर अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। बेठक में समाज के केशर सिंह मांगलिया, जगदीश सिंह , जब्बर सिंह देवल, धन सिंह सोलंकी, मांगू सिंह गोयल, गोपाल सिंह चावड़ा, शैतान सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, पूनम सिंह, दलपतसिंह, राजेन्द्र सिंह, इंद्र सिंह, किशन सिंह भाटी, प्रेम सिंह पंवार, नारायण सिंह, ढगल सिंह, करन सिंह गौड़, सहित सभी समाज बंधु उपस्थित थे।
रावना राजपूत समाज के झाला निर्विरोध शहर अध्यक्ष हुवे निर्वाचित हुए,समाज की उन्नति मेरी पहली प्राथमिकता,,,,
