पाली,,, शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर लाल बारूपाल के अस्वस्थ होने पर उनसे मिलने निवास स्थान सरदार पटेल नगर स्थित उनके निवास स्थान पर हाल ही में नव निर्वाचित पाली कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पहुंचे। और भाटी ने और भाटी ने शंकर लाल बारूपाल से स्वास्थ के बारे में पूछते हुए जल्द ही उनकी स्वास्थ्य की कामना की। बारूपाल ने भाटी से कहा कि उन्हें वोट देते हुए 65 साल से भी ज्यादा का समय हो गया और उन्होंने आज दिन तक कांग्रेस पार्टी को ही वोट दिया। एक बार उन्होंने निर्दलीय के तौर पर छोरा छोरी के निशान पर भीमराज भाटी को वोट दिया था। उसे पर हंसते हुए विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपके ही वोट की वजह से मैं उसे समय जीत पाया और इस बार भी आप जैसे बुजुर्ग और वरिष्ठ कांग्रेसी के आशीर्वाद की वजह से मैं विधायक बन सका। जानकारी मिलने के साथ ही आस पास के स्थानीय लोग स्थानीय प्रभात बारूपाल, राजेंद्र पाल, भरत सांमरिया, रेखा बाई, ललित बारूपाल, मुकेश जैन ने विधायक भीमराज भाटी और साथ में आए पूर्व नगर परिषद सभापति कांग्रेस नेता प्रदीप हिंगड़, मुस्लिम सदर वी प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई को भी माला पहनाकर स्वागत किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शंकर लाल बारूपाल की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास स्थान पर पहुंचे पाली विधायक भाटी,,,,
