पाली,,,
पिछले लंबे समय से सर्वोदय नगर , न्यू शक्तिनगर सहित आस पास के मोहल्लों में पिछले 20 से 25 वर्षों से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर अपनी मांगों को लेकर स्थानीय निवासियों ने उप खंड अधिकारी अशोक विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर विक्रम चंदानी, संतोष तेजी , एव स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई साल पहले पाली प्रशासन द्वारा पांच पुलिया में डंपिंग यार्ड बनाया गया । और वहा शहर भर की गंदगी और कचरा इक्कठा करके गाड़ियों के द्वारा वहा लाकर डाला जाता है। जिसके चलते और कचरे का ढेर नुमा पहाड़ी बन गए है। कचरा जमा होने की वजह से आसपास के इलाकों में बदबू के साथ, बारिश के मौसम में बरसात का गंदा पानी कचरे के साथ घरों में आ जाता है । कचरे की बदबू के चलते सास एव अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस समस्या के चलते लोगों को गंभीर बीमारी होने के साथ जान भी गवा चुके है। डंपिंग यार्ड हटाने की लेकर कई बार प्राथना पत्र दे चुके हैं लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई। हम सभी की मांग है कि जल्द से जल्द वहां से डंपिंग यार्ड को हटाया जाए ताकि लंबे समय से हो रही समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन में हरिराम , द्वारका प्रसाद जावा, गंग देव अदिवाल, विक्रम चंदानी, विनोद कुमार तेजी , निर्मल तेजी,सुरेश जावा, हरिराम, सूरज तेजी, विक्रम परिहार ,साहिल तेजी, सूरेस जावा, हरिराम धरी ,विनोद हेमावास, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मुकेश राजा
पाली मारवाड़ राजस्थान