जंगल में पक्षियों को दाना डालते समय वृद्ध की हुई मौत,,
- पाली,,,
औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्रेनाइट फोर्थ फेस रोड जंगल में पक्षोंयो को दाना डालते समय वृद्ध की मौत हो गई। राहगीरों के द्वारा पड़े व्यक्ति को देखने पर औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी। थाना अधिकारी हिंगलाज दान चारण एवं डिप्टी पारुल पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंच उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक आने का कारण बताया। । जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोसाइटी नगर में 52 वर्षीय अर्जुन पवार पुत्र हस्तीमल पवार जाति सैन जो हमेशा की तरह ग्रेनाइट फैक्ट्री फोर्थ फेस पक्षियों को दाना डालते समय हार्ड अटैक आ जाने से मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।