सरगरा समाज क्रिकेट प्रतियोगीता में खिलाड़ी ने मारे छक्के चौके
पाली। द्वितीय राज्य स्तरीय सरगरा समाज की क्रिकेट का पाली के बागड़ कॉलेज़ में आगाज़ हुआ,
बीजेपी नेताओं ने क्रिकेट ख़ेल कर इस प्रतियोगिता का शुभारभ किया, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य ओर बीजेपी नेता राकेश पंवार, सुनील भंडारी जिला परिषद के प्रतिनिधि भंवर चौधरी, मनीष पुरोहित का सरगरा समाज क्रिकेट कमेटी के विकास राठौड़ दुर्गालाल गेहलोत, मदनलाल मंडिया नरेंद्र पंवार ने माला साफा पहना स्वागत किया तत्पश्चात टीम का परिचय हुआ, राकेश पंवार ओर सुनील भंडारी ने पिच पर क्रिकेट बैट से शॉर्ट लगा मैच का शुभारभ किया,
पहला मैच गुंदोज csk के बीच हुआ जिसमे गुंदोज जीती दूसरा मैच उतवन तो तीसरा जैतारण वही चौथा मैच ड्रॉ रहा पांचवा मैच माण्डल ने जीता सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया मंच संचालक ओर टीमों के मेनेजमेंट के लिए विकास राठौड़ ओर कोच दुर्गालाल व नरेंद्र पंवार का सभी ने स्वागत किया विकास राठौड़ ने बताया की ये प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जायेगा।