पाली। शहर के रूप रजत विहार में श्री तिलोक रत्न परिक्षा बोर्ड अहमदनगर के अध्यक्ष श्री नेमीचन्द जी चोपड़ा के प्रयासों से त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन सुंदर रूप से चल रहा है। आज दुसरे दिन 5 जनवरी 2024 को रूप रजत विहार के प्रांगण में चर्तुविद संघ की उपस्थिति में उप प्रवर्तक श्री विनय मुनि वागीश उपप्रवर्तक श्री गौतममुनि आदि ठाणा 4 ओर श्री मैना कंवरजी म.सा आदि ठाणा 6 के सान्निध्य में उपाध्याय श्री कन्हैयालाल जी कमल मुनि की पुण्यतिथि पर धर्म सभा को फरमाया स्वाध्याय वही जो गुरु भगवंतों के चरणों मे बैठकर आगम ज्ञान का पारायण करते है और संतो के आगमन से अहोभाव से विनयता ओर नम्रता का परिचय देते है। ऐसा ही अहोभाव लेकर श्री नेमीचन्द जी चोपड़ा श्री पारस जी छाजेड़ श्री शोभचन्द संचेती श्री निर्मल जी छाजेड़ ,आदित्य भंसाली ने किया ये अहोभाव वैसा ही है जैसा अंतगड सूत्र में माता देवी का था । सन्त आगमन कर्मोंका अंत करता है।
स्वाधाय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आप सभी मे यही विनयता लाने और वीर वाणी को जन जन तक पहुचाने हेतु हुआ है जिसका आप पूर्ण रूप से लाभ लेंगे।
गुरु आनंद मिश्री दरबार को उप प्रवर्तिनी श्री मैनाकवर जी ने भी सबोधित किया जिस में उन्हों ने आत्मानुशासन से ही आत्म गुण प्रकट होंगे यह बात बतायी। सभा में गीतकार विनोद सालेचा ने अपने गीतों से मंत्रमुग्ध किया। रूप रजत विहार के सज्जन राज गुलेच्छा ने बताया कि शिविर की व्यवस्था में महेन्द्र जैन नरेन्द्र पंच अशोक भण्डारी प्रकाश भरकतिया मांगी लाल संचेती शरबत पगारिया मनोज नाबरियां मुकेश मोदी आदि मौजूद रहे ।