“मिलन यात्रा” में चौधरी को मिल रहा जनता का आपार समर्थन,लोगो की समस्याओं को सुन समाधान का दिया आश्वासन, आलाकमान के भरोसे पर उतारूंगा खरा,,, चौधरी

लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देगी तो उस पर पूरा खरा उतरूंगा- जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष चौधरी

-पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी की “मिलन यात्रा” पहुंची मारवाड़ जंक्शन विधानसभा में, आमजन की समस्याएं जानी

@पाली/मारवाड़ जंक्शन। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कांग्रेसी कार्यकर्ता सुनील चौधरी की मिलन यात्रा गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन के विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यात्रा का महिपाल सिंह खारड़ा के नेतृत्व में सूर्य मंदिर में स्वागत किया। चौधरी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई। यात्रा के दौरान आमजन से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान चौधरी का कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन ने स्वागत किया। यात्रा को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा गया। अहुआ रोड चौराहा पर युवाओं व आमजन से संवाद करके उनकी समस्याएं जानी गई। चौधरी ने कहा कि पूरे मारवाड़ जंक्शन में जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जिससे आज भी लोग पेयजल, लाइट, चिकित्सा, रोड जैसी मूलभूत सुविधाएं से वंचित हैं। यहां से चुने गये जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय आकर बड़े बड़े लुभावने वादे करके चले गए और जीतने के बाद कभी आमजन के बीच कोई संवाद भी स्थापित नहीं किया। जिसके कारण कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ती गई। चौधरी ने कहा कि लोकसभा में अगर पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देगी तो आपका आशीर्वाद लेकर हमेशा सुख दुःख का सार्थी बनकर खड़ा रहूंगा। यात्रा राधाकृष्ण मंदिर होते हुए आहुवा रोड चौराहा, मारवाड़ी बाजार, सिंधी बाजार, मुख्य बाजार होते हुए डाक बंगले पर यात्रा समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पीसीसी सदस्य हनीफ खान, ब्लॉक अध्यक्ष नगेंद्र सिंह गुर्जर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष कंचन परिहार, अल्पसंख्यक ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद खान पठान, सरपंच प्रकाश सीरवी, पूर्व सरपंच भवानी सिंह बागावास, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह खारड़ी, रामसिंह गुड़ा सरपंच प्रकाश चौधरी, बाड़सा सरपंच हमिन खान, चवाड़िया सरपंच सुरेन्द्र सिंह, भोजावास सरपंच प्रमोद सिंह, चौकड़िया सरपंच धर्मपाल सिंह, गायड़सिंह, जसवंत सिंह सिंधला, ओमसिंह रामसिंह गुड़ा, भूवनेश्वर सिंह चौकड़िया, बलवीर सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह तालका सहित हजारो कांग्रेसी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *