पाली/बाली। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कांग्रेसी कार्यकर्ता सुनील चौधरी की मिलन यात्रा शनिवार को बाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यात्रा बाली कचहरी से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, पृथ्वीराज चौराहा, रंजन चौहान, किला मैदान पहुंचकर आमजन से मुलाकात की। चौधरी ने बताया कि यात्रा के दौरान आमजन से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन ने स्वागत किया। यात्रा को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा गया। महाराणा प्रताप चौक पर युवाओं व आमजन से संवाद करके उनकी समस्याएं जानी। गौरतलब है कि चौधरी की मिलन यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकसभा के आमजन के बीच संवाद और समन्वय को बढ़ावा देना है। यात्रा के दौरान विभिन्न समूहों के बीच वार्ता स्थापित हो रही है, इसके साथ ही यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों के द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है। इस मौके पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों, आदिवासियों के लिए जो कुछ किया है, वह भारत के इतिहास में ऐतिहासिक तथ्यों के रूप में दर्ज है, जो युगों-युगों, क्षरण या सार्वजनिक स्मृतिलोप को चुनौती देता रहेगा। मिलन यात्रा सोमवार 12 फरवरी को सोजत लोकसभा क्षेत्र में आएंगी, जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रा के दौरान सादड़ी नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा, पार्षद वसीम नागोरी, पार्षद रमेश प्रजापत, गजाराम जाट, लुनावा उपसरपंच मोटाराम वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवन सा, फुलचंद प्रजापत, विक्रमादितीय सिंह राजपुरोहित, उत्तम सिंह देवड़ा, अमृत परमार, राजेंद्र कुमार, गोपाल चौधरी, दलपत गिरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पांच बार के विधायक राणावत के विधानसभा क्षेत्र बाली में सुनील चौधरी का जनता ने किया भव्य स्वागत , कहा की इस बार चुनेंगे काम करने वाला युवा नेता,,,
