पाली,,,
पाली बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें एक बार फिर धीरेंद्र सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुवे। अपने कार्यकाल मे पूरे कोर्ट परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने बेरीकटिंग लगाने और जूनियर्स के अलग से स्टिंग ववस्था सहित कई विकास काम किए गए। पूरे साल एक्टिव रहने के कारण मतदान करने वाले 300 वकीलों में से 194 ने दोबारा राजपुरोहित पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें पक्ष में मतदान का ठप्पा लगाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंकर लाल गहलोत को 73 मतों से पराजित किया। उनको कल 121 वोट मिले, वही मांगीलाल प्रजापत को 30 और पहली बार अध्यक्ष पद के लिए खड़ी हुई महिला प्रत्याशी उपमा रावल को सिर्फ 12 मत मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी भागीरथ सिंह रुपा वास ने बताया कि कल 375 मतदाताओं मतदान का उपयोग किया। उपाध्यक्ष पद में मगराज सोनी ने गिरधारी राम परमार को 91 मतों से हराया सोनी को 225 में परमार को 134 मत मिले। रिजल्ट आते ही राजपुरोहित के समर्थको ने डोल नगाड़े के साथ माला और साफ़ा पहनाते हुवे जीते हुवे प्रत्याक्षी का जुलूस निकाला गया।