पाली,,, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशन में बीती रात्रि को ट्रांसपोर्ट थाना द्वारा सोजत हाइवे पर कार्रवाई के दौरान खाद से भरे ट्रक की छानबीन करने पर खाद से भरे बोरे के नीचे 1400 किलो डोडा पोस्ट से भरे बोरे मिले। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार भी किया गया। औद्योगिक थाना प्रभारी व जांच अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि को पाली हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ से जोधपुर की ओर जा रही एक ट्रक को सोजत बाईपास पर रुकवाया और तलाशी लेने पर खाद के नीचे 1400 किलो अवैध डोडा पोस्ट से भरे बोरी पाए गए जिनकी कीमत करीब 84 लख रुपए बताई जा रही है और कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।
ट्रांसपोर्ट थाने की कार्रवाई, 84 लाख रूपये की कीमत के पकड़े 1400 सौ किलो के अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक ,,,
