पाली। 13 मार्च बांगड़ कालेज का वाषिक उत्सव माली समाज भवन में किया गया जिसमें बांगड़ कालेज के छात्र छात्राओं और उनके परिजन उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन NSUI राजस्थान पूर्व छात्रसंघ जिला सयोजक विकास राठौड़ ने बताया कि बांगड़ कालेज के इस वार्षिक उत्सव मे डांस, राजस्थानी रैंप वॉक, सिंगिंग, आदि आयोजन मे छात्र छात्राओं ने बड़ चढ कर भाग लिया राजस्थानी कल्चर रैंप वॉक मे मिस यूनिवर्स का अवार्ड सपना कंवर ,नीतू जांगिड़ ,मुस्कान राजपुतोहित, को दिया गया वार्षिक उत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप में भवर नाथ योगी समाज सेवी, रेखा राकेश भाटी सभापति नगर परिषद पाली, स्पेंट इंटरनेसनल के प्रिंसिपल लक्ष्मण जी सीरवी आदि मौजूद रहे । जिनके मनोबल से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे NSUI पूर्व प्रदेश सचिव अर्जुन सिसोदिया हिमांशु जलवानिया प्रशांत चावला, विष्णु सिसोदिया करण ,धर्मेंद्र ,मनीष पवार, मनीषा कुमावत साक्षी कवर सपना निकिता आदि ने कार्यकर्म मे सहयाेग किया।
बांगड़ कॉलेज का वार्षिक उत्सव माली समाज भवन में हुआ आयोजित
