माली समाज के गांव प्रमुख नारायण चौधरी के सानिध्य में चुनाव संपन्न, दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए खीमाराम देवड़ा

सुमेरपुर से अरुण बैरवा की खबर

माली समाज के गांव प्रमुख नारायण चौधरी के सानिध्य में चुनाव संपन्न, दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए खीमाराम देवड़ा

सुमेरपुर के जागनाथ महादेव देवनगरी स्थित माली समाज धर्मशाला में रविवार को माली समाज के गांव प्रमुख नारायण चौधरी के सानिध्य में मीटिंग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग में माली समाज के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें माली समाज के लोग मीटिंग में शामिल हुए एवं सभी समाज बंधुओ ने मिलकर पूर्व अध्यक्ष खीमाराम देवड़ा के 3 साल के समाज विकास के प्रति अच्छे कार्यकाल को देखते हुए सभी समाज बंधुओ ने मिलकर निर्णय लिया और दोबारा खीमाराम देवड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया ।

इस अवसर पर खीमाराम देवड़ा ने बताया कि आने वाले समय में सभी समाज बंधु मिलकर समाज सुधार कार्य किए जाएंगे सभी को साथ लेकर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे और सभी का आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर लिखमीदास माली समाज शिक्षण संस्था के अध्यक्ष भंवर देवड़ा टीकमाराम देवड़ा, श्री बाण माता मंदिर माली समाज सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक रूपाराम परिहार, जोधाराम देवड़ा, 36 कॉम अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा माली समाज उपाध्यक्ष भेराराम, पोकरमल देवड़ा, माली समाज सचिव एडवोकेट जयंतीलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट हर्षद देवड़ा, समाजसेवी बाबूलाल सांखला, चंपालाल, धूपाजी देवड़ा ,फूलचंद देवड़ा, लीलाधर देवड़ा, कांतिलाल गहलोत, राजू देवड़ा, रमेश परिहार, महेश परिहार, मनोहर देवड़ा, उगमराज देवड़ा, माली समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष हिम्मत गहलोत, भेरू चौक नवयुग मंडल अध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, दिलीप देवड़ा, अशोक गहलोत, हीरालाल देवड़ा, सोहनलाल माली ,नाथूराम गहलोत, मीठालाल देवड़ा, रमेश देवड़ा, अरुण देवड़ा, नरपत देवड़ा, जयेश देवड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *