।पाली,, पाली के समीप खोड़ गांव में 95 वर्षीय तेजाराम के।मरणउपरांत उनके परिवार जनों ने अपनी इच्छा से तेजाराम का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान कर उनका नाम रोशन किया। परिवार वाले ने बताया की स्वर्गीय तेजा राम 95 वर्ष के थे उनका निधन खोड़ गाँव मे मगलवार को हो गया था । निधन के बाद तेजा राम के पुत्र रूपा राम ने शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप सिंह गुर्जर से संपर्क किया और पूर्व में देह दान के लिए ली गई शपथ पत्र के आधार पर देह विभाग में लेने के लिए सहमति दी गई। खोड़ गाँव के व श्री तेजा राम के परिवार के लोग देहदान में समलित हुए । देह दान के बाद विभागाध्यक्ष द्वारा परिजनों को सर्टिफिकेट दिया व विभाग में इसी वर्ष से प्रारम्भ हुए पीजी कोर्स के रेज़िडेंट डॉक्टर्स डॉ सुरेश चौधरी , डॉ. अमित जोशी , डॉ. अदिति सोलंकी , डॉ. किरण कँवर व विभाग के टेक्नीशियन अरुण कुमार , विजय लक्ष्मी , अर्जुन परिहार और मोहन परमार द्वारा शरीर पर केमिकल लगा कर ( ऐंबलमिंग) के ज़रिए लंबे समय के लिए देह को अनुसंधान के लिए सुरक्षित रखा गया।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ दीपक वर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए इस तरह के देह दान के लिए जो भविष्य में पीजी व यू जी अध्यन व अनुसंधान में काम आएगा सभी खोड़ गाँव वासियो व पाली ज़िले की आम जन का आभार जताया। दहेदन में उनके परिवार वालों की ओर से भगतराम, रूपा राम दास खोड ,पुत्री तुलसी बाई, पौत्र कैलाश दास, नरेश दास ,दामाद राजा राम मेवाड़ा, भानेज कैलाश मेवाड़ा ,पप्पू मेवाड़ा, अध्यापक दुर्गा राम कुमावत, नेमाराम सीरवी, नराराम मेघवाल , भगत राम, बगदा राम, सोहन दास , धन्ना दास, कांतिलाल आदि मौजूद रहे।
तेजाराम का देहदान कर अमर कर गए परिजन,पाली मेडिकल कॉलेज को।मिला इस साल का तीसरा देहदान,,, ,,
