श्री आई माता सीरवी समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन ,,
पाली,,सीरवी समाज सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे । श्री आई माता सीरवी समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी व प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी ने बताया कि सीरवी समाज का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है, और समाज की आराध्य देवी श्री आई माता को पूजने वाला समाज पश्चिमी राजस्थान के पाली,जोधपुर ,ब्यावर ,राजसमंद जिले में निवास करते हैं । समाज के लोगों के पास नाम मात्र की कृषि भूमि के साथ खेती-बाड़ी , पशुपालन, दैनिक मजदूरी से जीवन यापन कर रहा है । आजादी से लेकर अब तक समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ जो वर्तमान समय की आवश्यकता है समाज शिक्षा, राजनीतिक प्रशासनिक क्षेत्र में भी अधिक पिछड़ा हुआ है। समाज की उन्नति और उत्थान में सीरवी समाज के इतिहास को रखने के लिए सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय प्रशासनिक बोर्ड जरूरी है। जिनसे एक किसान समाज का समग्र विकास हो सके हमारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन है कि समाज के विकास और समाज हित के लिए राज्य स्तरीय प्रशासनिक बोर्ड का गठन करें ताकि समाज आगे बढ़ सके।