बीगा/बीकानेर_
समाजसेवी और शिक्षाविद.स्वर्गीय कमलेश चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों के द्वारा ग्राम पंचायत बिग्गा गांव में अलग अलग सार्वजनिक स्थान (बसस्टैंड,हॉस्पिल,बैंक,बाजार,अम्बेडर भवन)आदि स्थानों पर 8 सिमेंटेट बेंच जन सेवार्थ लगवाई गई। साथ ही उनकी याद में 100 से भी ज्यादा पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। स्वर्गीय कमलेश चौहान के पिताजी भगवान राम चौहान व भाई राजेंद्र चौहान ने बताया कि वह पर्यावरण प्रेमी के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके रहते कई बार बल्ड डोनेट, पौधारोपण, समाजसेवा का काम किया। उसी के चलते उनकी इच्छाओं को याद रखते हुए ये पुण्य कार्य किया । ओर भविष्य में भी जब जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हमारा सहयोग हमेशा रहेगा। परिवार द्वारा इस पहल की सभी ग्रामवासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रसंशा की। इस दौरान गांव के सरपंच जसवीर सारण , रुघाराम ,शंकर लाल बालू राम ,विमल कालवा ,रमेश जाखड़, हनुमान राम ,कैलाश राजेंद्र कुमार, रुपाराम दुलीचंद तवानिया ,प्रेम सिंह ,महेंद्र ,छगनलाल राव कृष्ण नवल जगदीश सीताराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
जनसेवा का पुण्य कार्य कर परिजनों ने किया स्व, कमलेश को किया अमर,,, गांव में पौधारोपण सहित राहगीरों के बैठने के लिए लगाई सीमेंट से निर्मित 8 बेंच,,,
