पाली,, बीसीएम ग्रुप की ओर से दीपावली स्नेह मिलन और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बापू नगर स्थित लॉटरी क्लब में ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन, आशीष सांकलेचा , के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप भारती , कवि सुख सिंह राजपुरोहित, महिला सुरक्षा संगठन के कुलदीप पवार , मूल चंद संकलेचा, का माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजू पंडित ने गणेश वंदना के साथ रंगारंगा कार्यकम की शुरूवात की। उसके बाद उनकी टीम में आशा राव, मैना राव, ने राजस्थानी गीत पलो लटको , महारो पलो लटको पर नाचते हुवे सभी का मन मोह लिया। तो वही मुख्य अतिथि के रूप में आए सुखसिंह राजपुरोहित ने भी अपनी ओजस्वी कविता से कार्यकम के आए लोगो का जोश भर दिया। मंच संचालन पारस भाटी ने किया। पाली जिले सहित अन्य जिलों से पलोट एब मकान खरीदने वाले ग्राहक कार्यकम में पहुंचे। बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन ने बताया की दीपावली के त्यौहार को लेकर हमारे ग्रुप और जो हमारे ग्राहक एक परिवार के सदस्य की तरह है उनका सनेह मिलन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि जो दिवाली के त्योहार पर एक दूसरे से नही मिल पाए इस कार्यक्रम में एक दूसरे से मिलकर बधाई दे सके। और हर महीने बीसीएम ग्रुप जो लकी ड्रा निकाला जाता है वह इस कार्यक्रम में भी लकी ड्रा निकाला गया। लकी ड्रा मे जिसके नाम की पर्ची खुली उन्हें इनाम भी दिया गया। कार्यकम को सफल बनाने में बीसीएम ग्रुप के सदस्यों का अहम भूमिका रही।
बीसीएम ग्रुप की ओर से दीपावली स्नेह मिलन में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लक्की ड्रा में खुले प्रति भागियो को दिए इनाम,,,
