पाली,,अयोध्या में बना रहे राम मंदिर में महा आरती के लिए जोधपुर से 600 किलो घी 108 कलशो में 11 रथ और बैल गाड़िया के साथ पाली पहुंचा। गौशाला संचालक महर्षि सांदीपनि महाराज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम लला के मंदिर की आरती और हवन के लिए गौशाला में तैयार की अयोध्या भेजा जा रहा है यह रथ जोधपुर में स्थित श्री श्री महर्षि संदीप पानी राम धाम गौशाला द्वारा भेजा जा रहा है शहरों में कुछ किलोमीटर रेड चलने के बाद बलों में रातों को ट्रक में शिफ्ट कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि दो दशक पहले गौशाला में संकल्प लिया था कि अयोध्या में जब भी राम मंदिर बनेगा यहां से शुद्ध देसी घी भेजा जाएगा, और अब ये संकल्प पूरा होने जा रहा है तो मंदिर के हवन और आरती के लिए छ सौ किलो घी भेज रहे हे।
राम लला मंदिर की आरती और हवन के लिए जोधपुर से छ सौ किलो घी के साथ रवाना हुवे रथ , पाली में हुवा स्वागत,,
