बेटी के जन्म होने पर कच्ची बस्ती के बच्चो में बांटे लड्डू।

पाली। साहु समाज के पुर्व अध्यक्ष भागीरथ साहु के घर में काफी समय के बाद फूल सी बेटी के जन्म होने पर कच्ची बस्ती में जाकर बच्चो में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। समाजसेवी गजेन्द्र सिंह मण्डली नें बताया कि पाली ओवरब्रिज के पास साहु भवन में काफी समय बाद में भागीरथ साहु के बेटे नन्दकिशोर साहु व बहू ज्योति साहु के घर-आंगन में फूल सी बेटी के जन्म होने पर दादा-दादी भागीरथ साहु व कांता साहु नें अपनी पोती का ढोल-नंगाड़ो के साथ भव्य स्वागत करके व कुमकुम के पगल्यो को घर आंगन में मंडवाके गृह प्रवेश करवाया। और पुरे साहु परिवार नें नाच गाना करके व फूलो की वर्षा करके फूल सी बेटी का व माता-पिता ज्योति साहु व नन्दकिशोर साहु का अभिनंदन किया। उसके बाद दादा भागीरथ साहु, बड़े दादा कालूराम साहु, फूफाजी अशोक आशर्वा, गजेन्द्र सिंह मण्डली, हेमन्त सिंह राजपुरोहित व प्रबल सिंह मण्डली आदि नें पाली के वार्ड नं. 1 में गवारिया बस्ती, भाट बस्ती और अम्बे नगर में जाकर वहां के छोटे-छोटे बच्चो में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया तथा उपस्थित जनमानस नें कहा कि आज दिन तक बेटे जन्म पर ही लड्डू बांटे है दुनियां नें लेकिन साहु परिवार नें बेटी के जन्म पर कच्ची बस्ती के बच्चो में लड्डू बांटकर एक बहुत बड़ा मेसेज हम सबको दिया है, तब सभी बच्चो व बड़ो नें साहु परिवार का तालिया बजाकर धन्यवाद दिया। इस मौके पर समाजसेवी गजेन्द्र सिंह मण्डली, परदादी किस्तुरी देवी, बड़े दादा कालुराम साहु, बड़ी दादी विमला देवी, दादा भागीरथ साहु, दादी कांता साहु, फूफा भंवरलाल साहु, कौशल्या देवी, नरेन्द्र साहु, कंचन देवी, अशोक साहु, मधु साहु, धर्मेन्द्र साहु, कांता साहु, अशोक साहु, किर्ति साहु,कृष्णा साहु, नीरज साहु, मनु साहु, खुशाल साहु, राशी साहु आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *