प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्नीसवी किश्त जारी

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्नीसवी किश्त जारी*
*कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित*

पाली, 25 फरवरी। सहकारिता से समृद्धि की ओर मिशन के अन्तर्गत किसानों को विकासोन्मुख करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा भागलपुर बिहार में किसान सम्मान निधि योजना की उन्नीसवी किश्त जारी की गई। इस कार्यक्रम का जिला स्तर, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्रो पर प्रसारित किया गया।

जिला मुख्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, काजरी, सहकारिता विभाग, बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 220 प्रगतिशील कृषकों व महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिला कलक्टर ने कृषि विज्ञान केन्द्र पाली में लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं कृषको को संबोधित किया गया इसके पश्चात दी पाली सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पाली के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में भाग लेकर फार्मर आई डी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उप निदेशक कृषि पी के छाजेड एवं उप निदेशक उधान मनोज कुमार द्वारा किसानों को कृषि व उधानिकी के बारे में राज्य सरकार से संबंधित संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से किसानों को एल.ई.डी. वॉल (टी.वी.) के माध्यम से आनलाईन के माध्यम से लाईव कार्यक्रम से जोड़ा गया, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की उन्नीसवी किश्त का हस्तांतरण कर देश के किसानों को संबोधित किया गया।
कृषि विभाग तथा प्रबन्ध निदेशक बैंक द्वारा प्रगतिशील कृषकों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *