पाली,,बीसीएम ग्रुप द्वारा संचालित बीसीएम रेजिडेंसी पाली संभाग की सबसे बड़ी पट्टा सुदा। आवासीय योजना की बंपर ड 90% तक की डिस्काउंट योजना रविवार को पाली के अंबेडकर नगर स्थित बीसीएम प्लान में कार्यक्रम लांच हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, पार्षद विकास बुबकिया, यशपाल सिंह कुंपावत ने शिरकत की।
अतिथि के तौर पर आए प्रदीप हिंगड़ ने संबोधन में कहां की बि सी एम ग्रुप हमेशा गरीब परिवार को रहने के लिए आसान किस्तों में छत दी है। और इस बार जो 90% तक की छूट की योजना है यह गरीब परिवार वालों के लिए अमृत योजना साबित होगी। बीसीएम ग्रुप के संचालक मगराज जैन ने बताया कि बिसीएम रेजिडेंसी आबादी के नजदीक पूर्ण सुविधायुक्त कॉलोनी है। इसके अंतर्गत गेट, चौकीदार रूम, लाइट रोड,। ट्री गार्ड सहित सभी सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएगी । इसके अंतर्गत खरीद पर प्रतिशत तक का डिस्काउंट योजना में किस्तों में लेने पर हर माह ड्रा स्कीम का 50 माह तक का फायदा मिलेगा यह योजना पुलिस लाइन के पास आबादी में बिसीएम आशियाना फ्लैट योजना के पास स्थित है। कार्यक्रम में संभाग स्तर तक के लोगो ने। शिरकत की ओर योजना का लाभ लिया।
हर गरीब परिवार को मिले छत, बीसीएम ग्रुप का उद्देश्य,90 प्रतिशत लाभ की योजना का किया शुभारंभ,,,,
