अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820
गौरक्षा यात्रा लेकर पहुंचे संत के साण्डेराव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत। गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले बिना भारत का कल्याण संभव नहीं- दयालपुरी महाराज

*साण्डेराव-* कटती गायें करें पुकार-जागो सनातनियों,भरो हुंकार इस नारे के साथ संत श्री दयालपुरी जी महाराज की गौ गर्जना यात्रा के शुक्रवार देर शाम को साण्डेराव फोरलेन हाइवे बाइपास पहुंचने पर पहले से स्वागत के आतुर खड़े सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमियों ने गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत करते हुए संत का फुलमामालाओ के साथ चादर ओढ़ाकर सम्मान किया।

यहां पर उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों के साथ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गौ रक्षा मानव का महत्वपूर्ण कर्तव्य है, क्योंकि गाय एक पशु नहीं बल्कि वो गौ माता है। जिसका दूध अमृत से कम नहीं हैं। संत ने कहा कि जब तक इस देश में गाय की रक्षा नहीं नहीं होगी व गाय को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक राष्ट्र का कल्याण होने वाला नहीं है।वें गत 16 वर्षों से 16 प्रदेशों में गौ माता के लिए गौ गर्जना यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान भंवर लाल सैंन,नटवर सैंन, किशोर सैंन,अशोक कुमार,भरत सैंन,पप्पू उर्फ नरेंद्र भाई सैंन,रमेश कुमार,रामलाल,गणपत सैंन,किकाराम,कन्हैया लाल,शांति लाल, मुकेश सैन, इश्वर सिंह रावणा राजपूत,मिठालाल दर्जी, बस्ती मल सुथार, मदन लाल सहित बड़ी संख्या में गुरू भक्तों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

