जोशी बने NSUI के पाली जिलाध्यक्ष,,,,,,,
पाली
NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रभारी की अनुससा पर प्रदेश जिलाध्यओं की नियुक्ति की गई। संगठन ने पाली जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व सरंपच नेता प्रतिपक्ष पचायत समिति पाली काग्रेस युवा नेता विजय जोशी को पाली जिलाध्यक्ष पद पर घोषित किया गया। जोशी के जिलाध्यस बनने पर उनके मित्र व परिजनों ने जोशी को माला व साफा पहनाकर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। जोशी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरिय पदाधिकारीयों को दिल से आभार जताते हुवे कहा कि संगठन ने जो मुझ पर जिम्मेदारी सोपी है उस पर में उतरने की कोशिश करूंगा और संगठन के विस्तार और मजबूती देने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए छात्र हितों के लिये. सघर्षरत रहूंगा। और जल्द ही जिला कार्यकारणी घोषित करते हुवे सगंठन में युवाओं को सगठन में अपनी भाग्यदारी दिलवाते हुए कार्यकारिणी का विस्तार करूंगा।