राठौड़ के कांग्रेस प्रदेश सचिव बनने पर समाज के लोगो ने किया भव्य स्वागत ,मेंजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार*,,,,
पाली,,,
रावण समाज की बेटी डिंपल राठौर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर पाली में समाज के लोगो के द्वारा द्वारा स्वागत समारोह का आयोजित किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव डिंपल राठौड़ के रावणा राजपूत समाज भवन पाली में समाज के गणमान्य लोगो के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों और चामुंडा सेना के साथ ही समाज बन्धुओं ने नारेबाजी करते हुए खुशी जताई।समाज भवन के बाहर से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।रावणा राजपूत समाज के पाली शहर अध्यक्ष उगम सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के इस निर्णय से रावणा राजपूत समाज में खुशी की लहर है। समाज में मातृ शक्ति को आगे बढ़ता देख समाज का गौरव बढ़ रहा हैं। प्रधानमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड का गठन करने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया । वहीं इस मौके पर महामंत्री केशर सिंह मांगलिया, वरिष्ठ समाज सेवी मांगू सिंह गोयल, अनोपदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष लाल सिंह पंवार,मारवाड़ प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान और ओम सिंह सोढ़ा ने समाज की तरफ शॉल ओढ़ाकर प्रदेश सचिव का बहुमान किया। मातृ शक्ति रेखा कंवर चौहान,ममता कंवर मकराना,कल्पना कंवर और पिंकी कंवर ने राठौड़ को माल्यार्पण कर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
रावणा राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड के गठन के लिए आभार जताया।इस मौके पर पाली शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम सिंह भाटी, सचिव बाबू सिंह परिहार,प्रवक्ता विक्रम सिंह गोयल,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान दलपत सिंह इकाई अध्यक्ष शैतान सिंह राठौड़ टैगोर नगर,कालू सिंह हाड़ा हाउसिंग बोर्ड,चंदन सिंह शिव कॉलोनी,कालू सिंह रामदेव रोड,रतन सिंह झाला,धमेंद्र सिंह चौहान,सुमेर सिंह चावड़ा,प्रताप सिंह पंवार, राठौड़,केशर सिंह भाटी सहित सैकड़ों समाज बंधु एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे। यहां नारेबाजी करते हुए रावणा राजपूत समाज की एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। रावणा राजपूत समाज के युवाओं का कहना था कि आगे भी राजनीति में बड़े पद रावणा राजपूत हक से लेंगे।