सुमेरपुर।देश वाली गोडवाड़ विकास समिति (फालना/सुमेरपुर) ने सुभाष नगर निवासी अरबाज खान को बारहवीं कक्षा (साइंस-गणित) में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्हें सम्मान पत्र, मोमेंटो और मेडल प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयम लोढा (पूर्व विधायक) और हरीशंकर मेवाड़ा (उपप्रधान, सुमेरपुर) उपस्थित रहे। साथ ही सोशलिस्ट इरफ़ान मुगल साहब (अहमदाबाद), संस्था के अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार, जनरल सेक्रेटरी बरकत अली, नायब सदर आलम खांजी, एडवोकेट मोहम्मद सफी, जॉइंट सेक्रेटरी अल्लारख खान, प्रचार मंत्री नियाज मोहम्मद, खजांची हाजी मोहम्मद ईशाक साबरी और संयोजक हबीब शेख सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अरबाज की उपलब्धि की सराहना की और भविष्य में उनके उज्ज्वल करियर की कामना की।