पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी में बुधवार को मकर संक्रांति के दिन एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। घर में खेल रही 3 वर्षीय मासूम तमन्ना उर्फ तनु की पानी के हौद में गिरने से डूबकर मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार का उजाला छीन लिया, बल्कि पूरे मोहल्ले की आंखें नम कर दीं।

जानकारी के अनुसार दुर्गा कॉलोनी निवासी निर्मल कुमार की पुत्री तमन्ना उर्फ तनु अपने दादाजी के पास घर में खेल रही थी। इसी दौरान दादाजी किसी काम से दूसरे कमरे में चले गए। कुछ समय बाद जब वे लौटे तो बच्ची कमरे में नहीं मिली। इसके बाद दादाजी ने आसपास तलाश की और परिजनों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही माता-पिता व परिवारजन घबरा गए और 2 से 3 घंटे तक गलियों, पड़ोस और आसपास के इलाकों में बच्ची की तलाश की गई। रिश्तेदारों व परिचितों को फोन किए गए और बच्ची के लापता होने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई। पूरे मोहल्ले में बेचैनी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
काफी तलाश के बाद परिजनों की नजर घर में बने पानी के हौद पर पड़ी, जहाँ मासूम बेसुध हालत में पानी में डूबी हुई मिली। परिजन तुरंत बच्ची को बाहर निकालकर इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में मामला आकस्मिक दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की शंका या संदेह से इनकार किया है। फिलहाल बच्ची के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।
मासूम की असमय मौत से मां-बाप व परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। हर आंख नम है और हर जुबान पर यही सवाल—एक पल की लापरवाही ने एक घर का उजाला हमेशा के लिए बुझा दिया।
