*सरकार से स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग -जागरवाल*
*बिजली के बिलों में भारी धांधली*
*उपभोक्ताओ से विद्युत विभाग द्वारा एक महीने के बिजली के बिल के साथ दो महीने का फ्यूल चार्ज वसूल किया जा रहा है*
पाली 20 जून 2025 राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पाली जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र और जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन देकर पाली जिले में जोधपुर विद्युत निगम द्वारा बिजली के बिल एक माह में वितरण करने पर भी फ्यूल चार्ज दो माह के लगा कर भेजने की उच्च स्तरीय जांच के साथ स्मार्ट बिजली के मीटर नहीं लगाने की मांग की।
मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा पिछले चार माह से जोधपुर विद्युत निगम द्वारा बिजली के बिल प्रति एक माह से भिजवाए जा रहे है लेकिन बिल में मीटर चार्ज फ्यूल चार्ज और अन्य चार्ज पहले की तरह दो माह के बिलों की तरह उपभोक्ताओं से चार्ज कर रहे है जो जनता के साथ सरासर अन्याय है और जोधपुर विद्युत निगम की खुली लूट हो रही है।
अब पाली शहर में स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत गरीब बस्तियों से कर दी गई है ।
जिससे उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ेगी,अभी भी इलेक्ट्रिक मीटर से गर्मी में मीटर अपने आप यूनिट निकाल देते है और उपभोक्ताओं को दो माह की बिल भरने में छूट मिलती थी अब एक माह में ही बिल भरना पड़ता है ।
गरीब और आम आदमी दिनों दिन दबता जा रहा है अब स्मार्ट मीटर लगाने से यूनिट अधिक आयेंगे ।
अब बिजली कंपनियां पहले रिचार्ज करवाओ और फिर बिजली पाओ के रास्ते पर चल पड़ी है जिससे जनता की आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी ।
इस तरह बिजली कंपनी की मनमानी का आम जनता के साथ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन भारी विरोध करेगी और शहर तहसील उपखंड और जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा
जागरवाल ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश में बिजली पानी सड़क चिकित्सा और मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा किया था और प्रदेश की जनता को मूर्ख बना कर सत्ता तो हासिल कर ली मगर धीरे धीरे जनता पर बोझ डाल रही है।
जागरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की स्कीम को बंद नहीं किया गया तो आगामी दिनों में पंचायती राज और नगर निकायों के चुनावों में जनता करारा जवाब देगी।
राजीव गांधी पंचायती राज जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने मुख्यमंत्री से पुर जोर मांग की है की सरकार बिजली कंपनियों को निर्देश देकर बिजली के बिलों में दो माह के लग रहे सरचार्ज अन्य चार्ज एक माह का करे और स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए अन्यथा पूरे प्रदेश में आंदोलन होगे ।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष दिनेश आदिवाल अमर सिंह पवार घाणेराव,दीपक शर्मा मारवाड़ समन्वयक पहलाद कंडारा,राजेंद्र लहर भंवरलाल मेघवाल,अनिल भाटी बाली पंकज सेनी ब्लॉक अध्यक्ष बगदाराम मेघवाल सुमेरपुर,सदाराम विश्नोई रोहट, मोहन लाल दादालिया मारवाड़ थानाराम प्रजापत बाली रमेश चावला पाली शहर लक्माराम जाट देसूरी, मिश्रीमल परमार रानी बंशीधर वैष्णव सोजत चिमनाराम मेघवाल पाली देहात वेलाराम पटेल खुदाबख्श पठान ओगड राम लुहार इंद्रजीत सिंह आहू वालिया आदि अनेक जिला पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।