पाली।भागीरथी गौ सेवा संस्थान, पाली की ओर से आयोजित होने वाले द्वितीय विशाल सनातनी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर संत मनोहर दास जी महाराज ने पाली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी साझा की।
संत मनोहर दास जी महाराज ने बताया कि यह भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार, 26 अप्रैल 2026, वैशाख माह शुक्ल पक्ष दशमी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 108 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि-विधान से संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन विशेष रूप से अनाथ, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए किया जा रहा है, ताकि वे भी अपने बच्चों का विवाह सम्मानपूर्वक कर सकें।

उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन माजीसा नगर, सोमेसर-खिवाड़ा रोड, भादरलाऊ (जिला पाली) में आयोजित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और बड़ी संख्या में अभिभावक पंजीकरण करवा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि वर-वधु को गृहस्थी से संबंधित आवश्यक सामग्री भक्तों एवं भामाशाहों के सहयोग से प्रदान की जाएगी। साथ ही समाजसेवियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।
इस सामूहिक विवाह आयोजन के मुख्य यजमान परिवार भामाशाह श्री दियालाला कलानी (यगेई, सिरखी) होंगे। संस्था ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से की जा रही हैं।
भागीरथी गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि इच्छुक अभिभावक आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्था के संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं।
यह आयोजन सामाजिक समरसता, सनातन संस्कृति एवं सर्वजातीय एकता का एक सशक्त उदाहरण बनेगा।
