पाली। मंडिया रोड शेखों की ढाणी मे मीर समाज द्वारा समाज की प्रगति के लिए सर्व सहमति से मीर समाज सेवा समिति का गठन किया।
जिसमे उमराव खान, शरीफ खान, पुरु खान की सरपरस्ती मे सिकन्दर खान भाटी को अध्यक्ष, गुलाब खान कोषाध्यक्ष,दिलशेर खान को सचिव पद पर नियुक्त किया। साथ ही पूरे समाज ने आने वाले विधानसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए संकल्प लिया गया।