युवा आत्मा को उज्जवल करने के लक्ष्य रखें मुनि श्री सुमिती कुमार जी

पाली। तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद की 24 25 की नवगठित कार्यकारी का शपथ ग्रहण समारोह एवं जिसमें मुख्य अतिथि मर्यादा कोठारी पूर्व अभातेयुप अध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी कैलाश तातेड । कार्यक्रम का मंगला चरण राहुल बलाड एवं नरेश मण्डोत ने किया बाद में जैन विधि से कार्यक्रम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संस्कारक बसंत सोनीमंडीया ने कराया। संपूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से गौतम जी छाजेड़ महासभा सदस्य के नए अध्यक्ष एवं पुरी टीम को आगामी 1 साल के लिए शुभकामनाएं दी ,अभातेयुप नेत्रदान राज्यप्रभारी रोशन नाहर ने विपिन बांठिया और युवा शक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं दी ,निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सेठिया ने वर्तमान अध्यक्ष विपिन बांठिया को शपथ दिलवाई एवं बेंच लगाकर भविष्य के लिए अच्छे कार्य की शुभकामनाएं देकर ,विपिन बांठिया समाज के प्रत्येक श्रावक-श्राविकाओं से सहयोग आगामी 1 साल अच्छा रहे, अभातेयुप द्वारा निर्देशित कार्य करने का संकल्प लिया। मंत्री के रूप में पियूष चोपड़ा की घोषणा की गई मुख्य अतिथि मर्यादा जी कोठारी ने बताया तेयुप एक ऐसी संस्था है जिसमें इन आउट की क्रिया होती है 21 साल का युवक इन होता है वह 45 साल की उम्र वाला युवक बिना किसी शर्त के आउट हो जाता है गायक प्रकाश जी श्रीमाल जोशीला गीत गाकर युवा में चेतना भर दी गई एवं कैलाश जी तातेड अभातेयुप के कार्यक्रम की जानकारी दी गई मुनिश्री देवार्य मुनि ने तेयुप की रास्ते में बिहार की सेवा करने का हर युवा लक्ष्य रखें। मुनि श्री सुमिति कुमार त्रिवेणी सेवा संस्कार संगठन की जानकारी दी गई। चातुर्मास में आध्यात्मिक कार्य व आत्मा को उज्जवल बनाने का लक्ष्य रखें एव शुभकामनाएं दी गई। मंत्री पीयूष कुमार चोपड़ा ने कहा कि मुझे प्रत्येक श्रावक-श्राविकाओं का सहयोग रहेगा वह अध्यक्ष मंत्री तो केवल पद है मुझे तेरापंथ युवक परिषद के प्रत्येक सदस्य का सहयोग से पाली तेरापंथ युवक परिषद को नई ऊंचाई प्रदान करेगा, जिसमें उपाध्यक्ष राजेश मरलेचा, रितेश संखलेचा, सह मंत्री अरिहंत सुन्देचा, राहुल गोलछा कोषाध्यक्ष रोशन नाहर व संगठन मंत्री निलेश मेहता एवं पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जी सालेचा एवं परामर्शकदाता सुशील लुणावत, प्रकाश चन्द् नाहर, बाबूलाल चोपड़ा, सूर्य प्रकाश चोपड़ा, राकेश पटवारी एवं अन्य गण मानक अतिथि मौजूद थे। मंच संचालक अरिहंत सुंदेचा किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *