पाली,,स्वर्गीय गौतम शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष में सिद्धि विनायक नवयुक मण्डल, जिंदाबाद यारियां क्लब व एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन शारदा स्कूल के पास राजेंद्र नगर में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किया गया । शिविर में जमा रक्त गरीब व असहाय मरीज के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी ताकि उनकी जान बच सके। मुकेश गोस्वामी ने बताया कि शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, औधोगिक थाना प्रभारी पाना जी चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम जी देवासी,सोहन जी गौतम अथिति रहे शिविर में रमेश शर्मा, वियज जोशी, पुनीत गुप्ता,अमरदीप शर्मा, हरीश शर्मा,राकेश शर्मा, अनिल चौधरी,देवेंद्र सिंह, ललित कुमार, सूर्यप्रकाश शर्मा, परमेश्वर राणेचा, प्रेम सिंह महेचा ,सुनील यादव,दिनेश शर्मा,दिनेश तिवारी,महेश शर्मा, सोनाराम चौधरी, नरपत सोनी, कानाराम देवासी, दिलीप डॉक्टर, प्रधयुमन वैष्णव, नरपत मेवाड़ा , मनोज सैन, रमेश परीहार , हेमराज गोयल, सुमेर सिंह, विजेंद्र जी शर्मा, अमलोक जी शर्मा, जेठमल जी जोशी ,अजय जी सैनी, प्रकाश मेघवाल, विक्रम आदि का सहयोग प्राप्त होगा
रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्व,गौतम शर्मा की यादों को रखा जिंदा,
