पाली 27 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग पाली के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत गिराड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र जबरिया पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका जन्मोत्सव पर बालिकाओं को कुमकुम लगाकर, माला पहनाकर और उपहार के रूप में उन्हें ड्रेस देकर जन्मोत्सव मनाया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भगीरथ चौधरी ने बताया कि राजस्थान मरु उडान कार्यक्रम अंतर्गत करियर से संबंधित संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार एवं एसबीआई बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, पाली के निदेशक सावाराम मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी तथा स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला हब एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट राजश्री ने उपस्थित बालिकाओं से करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में चर्चा की और उन विकल्पों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के बारे में बताया। इस सत्र में उपस्थित कक्षा 9वीं व 11वीं से 20 की बालिकाओं को बताया कि अभी से वे अपने करियर के प्रति सतर्क और जागरूक रहे और अपने लक्ष्य संधान करने की इच्छा उत्पन्न करने के साथ ही अपनी क्षमताओं को तरासना है। इस कार्यक्रम में जबरिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह, भाटों की ढाणी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा परिहार, एसबीआई आरसेटी से अनुदेशक नेतराम पुनीत त्रिवेदी, शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल रीता परिहार, अध्यापक सुरेश शर्मा, एएनएम जय एवं अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।