सावलेचा परिवार ने अधिकमास परिक्रमा वाले श्रद्धालुवो को फल किए वितरित,,,,

अधिकमास परिक्रमा में भामाशाह सावलेचा परिवार ने किए फल व ज्यूस किए वितरत,,,

पाली,, 6 साल बाद तीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा बुधवार को हजारों की संख्या में पाली के सोमनाथ मंदिर से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के साथ shur हुई। यह परिक्रमा शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के साथ रात्रि में विश्राम होगा और भक्ति संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। परिक्रमा को लेकर जगह-जगह पर समाजसेवी संगठनों भामाशाह और जनप्रतिनिधियों के द्वारा फल ठंडा शीतल पर और कई तरह की वस्तुएं वितरित की गई। सोजत रोड स्थित नहर पुलिया के पास भामाशाह राजकुमार सांवलेचा व उनके परिवार वालों ने अधिकमास परिक्रमा में शामिल श्रृद्धालूवो को फल फ्रूट वितरित करते हुए इस परिक्रमा को सफल बनाने मैं दिनेश कुमार सांवलेचा, खीमराज कुमावत ,दिनेश कुमावत मंजू ,संगीता गुड़िया, प्रेम,अंजलि ,रोहित ,कुलदीप ,नितिन ,कृष्णा ,मनीष राठौड़ बनवारी ,दीपक, मुकेश ,रतन सिंह, दिनेश चौधरी अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *