पाली। सभी श्याम प्रेमियों को जिस दिन का इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया । पाली से खाटू श्याम जी प्रथम पैदल यात्रा 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के दिन हाऊसिंग बोर्ड स्थित श्याम मंदिर से प्रातः 6:15 बजे बड़े ही धूम धाम से निकलेगी । श्री श्याम सेवक मित्र मंडल के तत्वाधान में ये यात्रा पाली के मुख्य मार्गो से होती हुई जय अम्बे रिसोर्ट पहुंचेगी । सेवादार ललित सेमलानी ने बताया की यात्रा को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी करी जा चुकी हैं । कुल 151 पैदल यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं । सभी यात्रियों के लिए खाने के और ठहरने की उत्तम व्यवस्थाएं हैं । यात्रा के लिए बाबा का भव्य रथ सजाया जाएगा , जो 12 दिन यात्रियों के साथ रहेगा । मेडिकल टीम, पानी के टैंकर, डीजे, टेंट आदि सभी जरूरतों को बारीकी से ध्यान में रखा गया हैं । बालाजी महाराज और श्याम बाबा के निशान (झंडे) भक्तों के साथ चलेंगे , जो खाटू मंदिर, सीकर बाबा को समर्पित होंगे । खाटू श्याम जी मंदिर काजरी के पंडित जी शिव प्रसाद जी शर्मा ने बताया की मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं । और यात्रा के दिन बाबा का विशेष श्रृंगार जो की विदेशी जी फूलो से किया जायेगा । सेवादार मनोज मोटवानी ने कहा की पाली के लिए ये बहुत ही सौभाग्य की बात हैं और उन्होंने सभी श्याम प्रेमी व शहर वासियो से गुजारिश की है कि सभी शहर वासी इस यात्रा का हिस्सा बने और बाबा श्याम को रिझाए ।
15 अगस्त को निकलेगी पाली से खाटू श्याम जी की पैदल यात्रा
