- छात्र हीतो के लिए विश्वविद्यालय जरूरी,, असगर अलीपाली संभाग बनने के साथ शहर सहित जिले में विकास कार्य को लेकर हर वर्ग से व्यापार, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर हर जगह से सरकार से मांग कर रहे है। इसी तरह पाली में विश्वविद्यालय खोलने के लिए पाली के बांगड़ कॉलेज के छात्रसंघ उपाध्यक्ष एव छात्र नेता असगर अली ने भी सरकार से मांग रखते हुवे कहा कि पाली सभी मापदण्ड पूरे करता है। यह युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला है। इस पर तत्काल निर्णय किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय बनने पर पाली के विकास को भी पंख लग जाएंगे। विश्वविद्यालय पाली में आने पर उसमें नए व्यावसायिक कोर्स आएंगे। जिससे रोजगार के अवसर खुलेंगे। बांगड़ कॉलेज बनने के बाद अब तक विश्वविद्यालय नहीं बना दुखद है। विश्वविद्यालय बनाने के लिए जितने विद्यार्थियों की जरूरत होती है। उससे अधिक पाली के बांगड़ कॉलेज में है। अब तो संभाग में नए जिले भी शामिल है। सरकार को इस मांग के बार में सोचना चाहिए और जल्द ही छात्र हीतो को ध्यान में रख विश्व विद्यालय खोलने के आदेश दे।
पाली जिले में खुले विश्वविद्यालय , सरकार से रखी मांग,,, असगर अली
