पाली | शहर में शेख मसूदी मुस्लिम समाज की ओर से पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से होगा। आयोजन समिति सदस्य मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमों का पंजीयन हो चुका है। टीम सदस्य मोहम्मद रफीक ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के बांगड़ स्टेडियम में किया जाएगा यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 28 अगस्त तक होगा प्रतियोगिता में विजेता को 21 हजार एवं उप विजेता को 11 हजार रुपए पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ और कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द और समाजसेवी भंवरनाथ योगी की अध्यक्षता में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर अलफू भाई अब्दुल अजीज लतीफ भाई कोहिनूर अजीज कोहिनूर मुस्तकिम भाई (मोंटी हसन) आबिद कोहिनूर सलीम खान मालवा अजीज भाई जुबेद भाई शहाबुद्दीन सलीम खान यासीन भाई हनीफ भाई जफर खान मोहम्मद इस्माइल (मामा) शकील खान मोहम्मद फरीद जुबैद खान मालवा ऐडवोकेट अलताफ खान आसिफ कोहिनुर आमीर कोहिनूर मोहम्मद इकबाल असलम खान जावेद वसीम खान फिरोज खान आसिफ खान नुसरत दरबार असलम इमरान सरवर अरबाज सलमान मालवा शाहरुक शाहिद लाला आमिर खान सब्बीर खान इमरान खान निसार खान अनवर भाई हुसैन खान शालू नदीम खान सभी शेख मुसद्दी समाज का सहयोग रहेगा
शेख मसूदी समाज का प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू
