पाली,,,सन साइन इंटरनेशनल स्कूल मारवाड़ जंक्शन में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई गई। बच्चो ने श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमानजी का रूप धारण कर जीवन में सत्य मार्ग पर चलते हुए मेहनत और लगन से शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विजेश्वर चौहान ने बच्चों को दीपावली पर मनाए जाने की खुशी के बारे में बताया जिसमें उन्होंने श्रीराम के वनवास पूर्ण कर लौटने व लंका पर विजय प्राप्त करने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने रामायण के विभिन्न घटित घटनाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्या चेतना चौहान के सानिध्य में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने ग्रुप बनाकर रंगोलियाँ भी बनाई। वही दुर्गा कौर ने दीपावली को खुशियों के साथ मनाने की शुभकामनाएं देते हुए फटाखों से सावधानी रखने की सलाह दी। इस मौके पर दुर्गा कौर, बीना व्यास, अंजु चौधरी, मदीना बानो, रूपा मालवीय, सलमा बानो, हेमलता गहलोत, पवन कंवर, पूजा सोनी, ललिता थानवी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्कुली बच्चो ने मिठाई खिलाते हुवे मनाई दिवाली,,,
