पाली। जिले के सुमेरपुर के पावा गांव में बुधवार शाम को एक युवक ने शराब के नशे में खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग की लपटें देख लोगों ने युवक का आग से बचाने की कोशिश की परंतु जब तक युवक पूरी तरह झुलस गया. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सुमेरपुर अस्पताल लेकर आए. जहा से गंभीर हालत में युवक को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रैफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मगन दास पुत्र बाबू दास जाति वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी पावा सुमेरपुर युवक गांधीधाम में एक होटल में कुक का कार्य करता है और 5 दिन पहले ही वह अपनी बीवी और बच्चों के साथ अपने ससुराल मारवाड़ जंक्शन आया था। अपनी पत्नी और बच्चों को अपने ससुराल में छोड़कर मंगलवार को अपने गांव पावा किसी काम से आया हुआ था आज बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते युवक ने शराब के नशे में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया। सुसाइड करने के कारणो का पता नहीं चल पा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां युवक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया पुलिस युवक के आत्महत्या के प्रयास के कारनो का पता लगाने में जुटी।
शराब के नशे में युवक ने खुद को लगा ली आग
