पाली। शहर के हाउसिंग बोर्ड में 41 साल पुरानी जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को तकनीकी कर्मचारियों की टीम को लगाकर गिराया गया यह टंकी पिछले 5 साल से बंद पड़ी थी इस दौरान पुलिस जाति को तैनात कर आसपास के रेवासी मकान को इतिहास के तौर पर बंद किया गया इस दौरान अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता सहित अधिकारी मौजूद थे।