भाजपा जिला अनुसूचित मोर्चा ने कैबिनेट मंत्री गहलोत का किया स्वागत, सफाई भर्ती में केवल बाल्मिकी समाज को ही वरीयता देने की मंत्री जी रखी मांग,,,

पाली,,, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत मंत्री बनने पर पहली बार पाली में कार्यकम में शिरकत करने के बाद गहलोत सर्किट हाउस पहुंचे जहा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ता द्वारा माला व साफा पहनकर गर्म जोशी के साथ गहलोत का भाजपा अनुसूचित जाति जिला महामंत्री मनोहर जाम मनीष जावा के नेतृत्व में स्वागत किया । और उसके बाद उन्होंने ज्ञापन के रूप में 2023 सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई । उसमें कांग्रेस सरकार ने थोती घोषणा की तो मंत्री जी को बताया कि अपनी सरकार में वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता दी जाए इस मौके पर इस मौके पर जिला महामंत्री मनोहर जाम कार्यालय संगठन मंत्री मुकेश हाल्दानिया मंडल उपाध्यक्ष हीरालाल मेघवाल मंडल अध्यक्ष चीकू राम सांसी पार्षद प्रतिनिधि तेजाराम सांसी पार्षद मोहित सोलंकी पार्षद कैलाश चौहान खटीक दिनेश सांवरिया रमेश तोसावरा रमेश बोराणा प्रकाश तोसावरा ,कमलेश जावा ,अनिल सरपत ,सुरेंद्र जावा दिलीप चनाल , वाशीद हबासी कई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *