पाली। रविवार को सुबह के समय विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय करंट लगनेसे संविदा पर लगे 27 साल का विद्युत कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। जिसे आस-पास की फेक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने गाड़ी में डालकर इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल मैं भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र कैलाश नाथ उम्र 27 वर्ष निवासी सोसाइटी नगर पाली जो डिस्कॉम में संविदा पर लगा हुआ है। रविवार को पाली शहर के महाराणा प्रताप सर्किल के पास एक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। उसके साथ उसका एक साथी भी था जो नीचे खड़ा था। राकेश ने समझा की ऑफिस से सप्लाई बंद कर दी होगी लेकिन जैसे ही वह ऊपर चढ़ा काम करते समय 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से उसे जोर का करंट लगा और चिपक गया। करंट उसके पैर और पीठ से फूटा तो वह करीब 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर पड़ोस की फैक्ट्री में काम करने वाले व अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और डिस्कॉमकर्मी को गाड़ी में डालकर इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची करंट से घायल विद्युत कर्मी के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया ।
पाली करंट लगने से विद्युतकर्मी बुरी तरह झुलसा
