पाली। निजी क्षेत्र में अग्रणी एच डी एफ सी बैंक ने पाली शहर के वीर दुर्गादास नगर में अपनी चौथी शाखा का भव्य शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथियों श्रवण कोठारी, भँवर लाल नाहटा, सोहन राज बालड,डॉ रोशन लाल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
समारोह में एच डी एफ सी बैंक के कलस्टर हेड नीरज राठी ने एच डी एफ सी बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बैंक के जोधपुर सर्कल हेड विनीत धारीवाल ने एच डी एफ सी बैंक के प्रगति के बारे बताया।
वी डी नगर एच डी एफ सी बैंक की शाखा प्रबंधक पूर्वा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर CA शरद कलानि, उत्तम देसरला, प्रांजुल गोगड,तन्मय गोगड, सुनील भंडारी, शांति लाल जैन, ललित गोरवाल, राकेश कुमावत, तरुण जैन, रीतेश परिहार आदि उपस्थित थे।