स्कूटी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, कहा मुख्यमंत्री जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,,

पाली,,
राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा एव उप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा द्वारा काली बाई भील मेघावी छात्रा सकुटी योजना एव देवनारायण छात्रा स्कुटी वितरण एव प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत 2021 व 2022 अंतर्गत पाली के राजकीय बांगड़ महाविधालय में स्कूटी वितरण योजना का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पाली विधायक ज्ञानचंद पार्क पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, पार्षद विक्रम पाल सिंह, पार्षद लून सिंह एबीपी पी के महेंद्र चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा योजना के अंदर मिलने वाली स्कूटी और प्रोत्साहन राशि को लेकर बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे रहकर हमारा और हमारे देश का नाम रोशन कर रही है। राजस्थान सरकार द्वारा आपको अपने परिश्रम का।फल सरकार ने आपको स्कूटी देखकर पूरा किया है। हर बेटी का एक सपना होता है कि वह कॉलेज जाए या नौकरी कर तो उसके पास खुद का वाहन हो। योजना के अंतर्गत योजना के अंतर्गत रैंक के अनुसार अतिथियों के द्वारा मेघावी छात्राओं को वितरण की गई। साथ ही सुरक्षा को लेकर उन्हें हेलमेट भी दिए गए ताकि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने और अपने आप को सुरक्षित रखें। स्कूटी पाने वाले छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। दीपिका मीना श्वेता सिंघानिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का हम आभार व्यक्त करते हैं । हमारी मेहनत का फल दिया है। हमें इसे हमारा मनोबल बढ़ेगा और आगे ज्यादा से ज्यादा हम मेहनत करके शिक्षा के क्षेत्र में अपने माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *