पाली,,अहमदाबाद में स्थित नारायण हेल्थ अस्पताल के बॉन्स सृजन डॉक्टर अवशिया ओर मैनेजमेंट डायरेक्टर हेमंत भटनागर अपने स्टाफ के साथ पाली पहुंच नया बस स्टेंड स्थित एक निजी होटल में राजस्थान के कई जिले से आए बीमारी से ठीक हुवे अपने पेसेंट्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। उसके बाद दोनो ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुवे मीडिया को अहमदाबाद में स्थित नारायण हेल्थ अस्पताल में बॉन्स संबंधी बीमारियों व उनके इलाज के बारे में बताते हुए कहा कि बॉन्स ( हड्डियों ) से संबंधित बीमारियों से बचने का सबसे साधारण इलाज शरीर को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रखें, साथ ही खाना खाने के बाद टहलने जरूरी है ताकि अपने शरीर पर मोटापा नहीं हो। बचाव ही उपचार है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर ने बॉन्स से समंधित बीमारियो के उपचार के बारे में बताया। तो वही मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत पटेल भटनागर ने बताया कि हमारे अस्पताल से इलाज ले रहे मरीज की इच्छा थी कि वह हमारा सम्मान करें। तो उनके अनुरोध पर हम आज यहां पाली पहुंचे जहां डॉक्टर्स और बीमारी से ठीक हुवे मरीजों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शरीर के मोटापे पर कंट्रोल ही हड्डियों से संबंधित बीमारियों का सर्वोत्तम इलाज,, डॉक्टर अवशिया हड्डियों से संबंधित बीमारियों की रोकथाम कैसे हो न्यूज़ को पूरा पड़े
