पाली,,, रावणा राजपूत समाज उप शाखा ईकाई शिव कॉलोनी की बैठक अम्बेडकर नगर स्थित एक निजि फार्म हाउस पर आयोजित की गई जिसमे उप शाखा ईकाई के अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह परिहार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। निर्विरोध चयन के पश्चात परिहार ने शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन करने एवं समाज हित मे सदैव भागीदारी निभाने की बात कही। उन्होने कहा कि समाज मे फैली कुरूतियो को मिटाना एवं समाज को सदैव उचाई पर ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी। समाज के गणमान्य नागरिको ने परिहार का माल्यार्पण कर बहुमान किया। इस मोके पर सुरेंद्र सिंह नाहर, किशन सिंह भाटी, पन्ने सिंह सिसोदिया, मनोहर सिंह, धर्मेंद्र सिंह,चंदन सिंह, भंवर सिंह, फतेह सिंह, दलपत सिंह, जीवन सिंह,केसर सिंह, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
उप शाखा इकाई के परिहार बने निर्विरोध अध्यक्ष,समाज बंधुओ ने किया स्वागत,,
