पाली,, लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की और से नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक (पुलिस) श्रीमान ई.टी. सेमसन ने शुक्रवार को संवेदनशील मतदान केन्द्र के साथ ही वैयर हाउस व स्थैतिक दल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट उपखंड क्षेत्र पाली जितेन्द्र बबेरवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पर्यवेक्षक पुलिस ई.टी. सेमसन ने भाग संख्या 109 के टैगोर नगर स्थित श्री उमरावचन्द अमोलकचन्द डागा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारी से संवेदनशील केन्द्र घोषित करने के प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात वे 72फीट बालाजी स्थित स्थैतिक निगरानी दल के नाका पहुंचे जहां पर उन्होंने दल की और से की जाने वाली कार्यवाही व जप्त होने वाली सामग्री एवं रजिस्टर में इन्द्राज प्रविष्ठयों एवं मुख्य सड़क मार्ग के बारे में जाना। उन्होंने भाग संख्या 157ए के सहायक मतदान केन्द्र इमानुअल मिशन स्कूल, भाग संख्या 153 राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, भाग संख्या 93 सरस्वती शिशु मंदिर में बने मतदान केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर में बने पांच मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी ली एवं कारणों को जाना। उन्होंने जोधपुर रोड़ घुमटी स्थित वैयर हाउस में जाकर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। जिसमें उन्होंने वैयर हाउस के मुख्य द्वार चैनल गेट के पास सुरक्षा के मापदण्ड़ों को देखते हुए सुरक्षा प्रहरी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय पर्यवेक्षक (पुलिस ) सैमसंन ने किया संवेदनसील मतदान केंद्र, वेयर हाउस सथेतीक दल का निरीक्षण, पाली तहसीलदार बबेर वाल रहे साथ,,,,
