पाली,,,अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा (रजि,) नई दिल्ली राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल कलोसिया के निर्देश अनुसार अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा चालू सत्र 2024 _2025 तक अथवा अन्य आदेश तक पाली शहर से विनोद कुमार तेजी पुत्र गोपाल तेजी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया । तेजी के प्रदेश सचिव बनने पर समाज के लोगों और उनके मित्रों में खुशी की लहर छा गई। जयपुर से पाली पहुंचने पर वाल्मीकि समाज बंधुओ और उनके मित्र गणों ने पाली की अमेरिकन सर्कल स्थित साइंस पार्क में माला व साफा पहनते हुए खुशी जाहिर की। वाल्मीकि समाज के एडवोकेट विक्रम चांदनी ने बताया कि विनोद कुमार तेजी समाज के पिछले कई वर्षों से समाज हित के कार्य करते रहे हैं उनके कार्य को देखते हुए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जस्थान प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल कलोसिया ने यह नियुक्ति प्रदान की गई है। जिसमें वाल्मिक समाज में एक खुशी की लहर है समाज के कई प्रमुख जिन्होंने उनका फोन पर व्हाट्सएप पर के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। तेजी के प्रदेश सचिव बनने पर समाज बंधुओ ने कोलोसिया का आभार व्यक्त किया। तो वही तेजी ने कहा कि संगठन ने जो मेरे को जिम्मेदारी सौंपी है उसे पर खरा उतारते हुए समाज की उन्नति और उनके विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। बता दे की तेजी पिछले कई सालों से अपने समाज में लड़कियों की शिक्षा और समाज के उन्नति के लिए काम कर रहे है। दीदी ने कहा कि समाज में फैल रही रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही समाज की विकास व कल्याण के लिए कार्य करता रहुगा।
प्रदेश सचिव बनने पर वाल्मीकि समाज ने तेजी का किया स्वागत,,समाज में फैल रही रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता,,,,तेजी
