बजरी माफिया और हिस्टीसिटर ने युवक को बेरहमी के साथ क्यों पीटा की पूरे शरीर पर निशान हो गए, न्यूज को पूरा पढ़े,

पाली के समीप एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर बहर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। युवक को इतना पीटा की उसके शरीर पर जगह जगह पर निशान बन गए। मामला पीड़ित के भाई ने हिस्ट्रीशीटर पर कुछ समय पहले किसी बात को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। राजीनामा नहीं करने पर आरोपी नाराज था ,इसी के चलते उसने युवक के साथ मारपीट की।
पाली पुलिस अधीक्षक जाट को घायल और उनके परिजनों जिला मुख्यालय पहुंच ज्ञापन सोपा। चाणोद गांव सुमेरपुर निवासी जितेंद्र पुत्र बाबूलाल घाटी ने बताया कि 8 जुलाई को वह अपने दोस्त साली गांव निवासी मुकेश पुत्र चतरा राम मेघवाल के साथ अपनी बहन से मिलने डरी गांव गया हुआ था रात्रि 8:30 बजे वापस अपने घर के लिए रवाना हुए । जैसे ही बाइक डरी से भावनगर के बीच एक होटल के पास हैप्पी सिंह और हनी सिंह होटल खड़े मिले। दोनों ने उनकी बाइक रूकवाई और मुझे होटल बंदक बनाते हुवे मेरे साथ बेहरामी के साथ डंडों से मेरे साथमारपीट भी की। घटना के समय और भी कई लोग मौजूद थे। मारपीट करते हुए मेरे जेब में रखे पैसे और सोने की चैन भी छीन ली।दोस्त की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर ज्ञापन में पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्त मुकेश ने घटना की जानकारी उसके भाई हड़मत को फोन कर दी। हड़मत ने 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिस पर मणिहारी चौकी से तीन पुलिसकर्मी पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों को बचाने के लिए एक कांस्टेबल ने जबरदस्ती उसे शराब पिलाई। और रोजनामचा रपट में युवक के बारे में शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। बदमाशों की ओर से अमानवीय तरीके से की गई पिटाई के कारण चाणौद गांव का पीड़ित जितेंद्र घांची पुत्र बाबूलाल को परिजन गोद में उठा कर एसपी ऑफिस पहुंचे। सारी कहानी बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने और बदमाशों की तलाश के लिए ग्रामीण सीओ रतन देवासी के नेतृत्व में टीमें गठित करने के निर्देश दिए। बता दे की आरोपी पर संबंधित थानों में 9 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज है।

<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *