पाली , श्रीमाली ब्राह्मण समाज पाली के तत्वाधान में समाज के युवा संगठन श्रीमाली गरवा मण्डल के द्वारा 02 मई (पंचमी) के दिन 41 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के हर धर द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है ।इस आयोजन को सफल बनाने के टीम द्वारा पुरजोर प्रयास किये जा रहे है। इस आयोजन में सम्मानित वरिष्ठ कार्यकारिणी, महिला मण्डल, युवा सगंठन श्रीमाली गरबा मण्डल द्वारा पूर्व तीन महीने से तैयारी में जुटे हैं। श्रीमाली ब्राह्मण के ब्धर में जन्म लिया हुआ बच्चा जन्म से तो ब्राह्मण होता है परन्तु कर्म से ब्राह्मण होने के लिए यसोपवीत धारण करवाया जाता है, जिससे सध्योपासना, कर्मकाण्ड, पूजा-सेवा, नृपर्ण, पितृकर्म, श्राद्ध आदि कार्यों के लिए यज्ञोपवीत धारण करना अति आवश्यक होता है। ये जन्म से लेकर मृत्यु तक जो संस्कार है, उनमे से यह श्रीमाली ब्राह्मण समाज में एक महत्वपूर्ण संस्कार होता है। कार्यक्रम का आयोजन पाली शहर के शिववाड़ी, बाईसी बगेची, माली समाज भवन, गीता मन्दिर, नागा बाबा की बगेची सहित लाखोटिया रंगमंच में होगा। बाहर से महा मण्डलेश्वर, दण्डी स्वामी, वैद आचार्य आदि को निमंत्रण भेजे जा चुके है। आयोजन में समाज के भामाशाहों द्वारा निम्न बोलिया लगाई गई। दो दिवसीय महा आयोजन की शुरुआत 1 मई को दोपहर 3:00 बजे गांधी मूर्ति स्थित श्रीमाली समाज भवन शिववाडी से शुभारंभ होगा। उसे दिन बटुकों के पाठ बीठाई का कार्यक्रम के साथ उनके मामा द्वारा वीरा बधाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। उसके बाद समाज की महिलाओं के द्वारा रात्रि को मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरे दिन 2 मई को यज्ञपवित संस्कार का कार्यक्रम आचार्य पंडित संजय अवस्थी व पंडित विशाल जोशी के सानिध्य में 51 पंडितों के द्वारा मेट्रो उच्चारण के साथ संपूर्ण विधि विधान के साथ किया जाएगा। यज्ञोपवीत धारण करने के बाद काशी यात्रा को लेकर 41 बटुकों को लखोटिया रंगमंच पर ले जाया जाएगा और उसके बाद बड़वा कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से लखोटिया शुरुआत होगी जो गांधी मूर्ति, भेरूघाट, पिंजारों का बॉस , सोमनाथ मंदिर , धोला चौतरा, सूरजपोल, अंबेडकर सर्किल , गांधी मूर्ति होते हुए महालक्ष्मी मंदिर पर संपन्न होगी। इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार से भी ज्यादा समाज बंधुओं मौजूद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शाम 6:00 से समाज बंधुओ के लिए महा प्रसादी का आयोजन नागा बाबा की बगीची में किया जाएगा।
ब्राह्मण समाज का सामूहिक यज्ञोंपवीत संस्कार कार्यक्रम 2 मई को होगा आयोजन , 41 बटुक यज्ञोंपवित संस्कार में लेंगे भाग,,,,,
