पाली, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर विविध आयोजनों की कडी में आज रविवार को सवेरे बांगड स्कूल से रन फॉर फिट राजस्थान दौड का आयोजन जिला प्रशासन, खेलकूद, शिक्षा व अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी सिंह पंवार ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
दौड में विधार्थियों, बच्चों खिलाड़ियों आदि ने उत्साह से रन फॉर फिट राजस्थान के लिये दौड़ लगाई। दौड़ बांगड स्कूल से अम्बेडकर सर्किल होते हुए वापस बांगड स्कूल पहुंच समाप्त हुई।
दौड़ में खिलाड़ीगण, आमजन, स्कूली विद्यार्थी, महाविद्यालय विद्यार्थी, एन.एस.एस व एन.सी.सी, स्काउट्स गाइड्स, नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल संघों व खेल अकादमियों के खिलाड़ीगण एवं प्रशिक्षणार्थिगण ने भाग लिया। इस अवसर पर विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार दिए गये एवं सरस डेयरी द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गयी।