पाली । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा ही सर्वोपरि भाव को समर्पित रखते हुए बढते तापमान व हीटवेव गर्मी के मौसम को देखते हुए पुराना हाउसिंग बोर्ड स्थित अशोक शाह राजकीय चिकित्सालय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैन गेट के बाहर अस्थाई बस स्टैंड पर रामनवमी के पावन पर्व पर प्रातः श्रेष्ठ मुहूर्त में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम परिवार की पूजा पाठ अर्चना विधि विधान से आरती कर श्री राम प्याऊ का हर्षोल्लास के साथ समाजसेवी व श्री राम प्याऊ के संस्थापक खींवराज कंसारा एवं धर्म प्रेमी व गणमान्य नागरिक गणो की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। समिति सदस्य मनोहरसिंह राजपुरोहित में बताया कि प्रारंभ में 25 पानी के कैंपर से प्याऊ को संचालित किया जाता है जो धीरे-धीरे तापमान बढ़ने के साथ-साथ हीट वेव को देखते हुए अंतिम माह में लगभग 250- 300 पानी के कैंपर की प्रतिदिन खपत होती है ।साथ ही जोधपुर मार्ग पर सरकारी रोडवेज ,प्राइवेट बसे ,दुपहिया वाहन और राहगीरों के लिए समुचित ठंडे जल की व्यवस्था की जाती है ।समिति सदस्य दिनेश दवे ने बताया कि श्री राम प्याऊ का संचालन लगभग 18 वर्ष से अधिक समय से माह अप्रैल से जून माह के लिए प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक नियमित सेवादारों के द्वारा बारी-बारी से सेवा देकर संचालित किया जाता है जिसमें धर्मप्रेमी ,दानदाताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठजन सेवानिवृत्त कार्मिक आदि का विशेष योगदान रहता है। समिति सदस्य सुरेशचंद व्यास ने बताया कि प्रत्येक माह में आने वाली एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या एवं अन्य सनातनी पर्व पर ठंडाई ,आइसक्रीम, फल फ्रूट, गन्ने का जूस आदि प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है। आज प्याऊ के शुभारंभ पर संस्थापक श्री खींमराज कंसारा, मनोहरसिंह राजपुरोहित, सुरेशचंद्र व्यास ,राजेश अग्रवाल ,भैराराम चोटिला ,गोपालप्रसाद शर्मा, रामकुमार बैरवा ,प्रमोदकुमार माथुर, नंदकिशोर अग्रवाल, मोहनलाल सेन, वीरेंद्रसिंह मोरिया ,छोटूसिंह मोरिया,शंकरदान चारण, हीरालाल सेन, सत्यनारायण गुप्ता, जयेश अग्रवाल , राजेंद्रकुमार माथुर ,उपेंद्र शर्मा मोहनलाल पंवार आदि मौजूद रहे ।
राहगीरों के हलक तर करेगा श्री राम प्याऊ, लगभग अठारह वर्षो से संचालित श्री राम प्याऊ का हुआ उद्घाटन,,,,,,
